
दूसरा मामला खमतराई के आवासपारा निवासी लालाराम केंवट का है। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को दोपहर में जब वह अपने घर में ताला लगाकर ई-रिक्शा चलाने गए थे, तब उनके कमरे में चार्जिंग पर लगा मोबाइल, 5000 रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर सहित लगभग 60,000 रुपए का सामान चोरी हो गया था। मोबाइल बेचने के लिए ढूंढ रहे थे ग्राहक
पुलिस ने जांच शुरू की। इस बीच सूचना मिली कि काली मंदिर के पास एक व्यक्ति चोरी का मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और संदेही शिवराज यादव और उसके एक नाबालिग साथी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में जुर्म स्वीकारा
सख्ती से पूछताछ करने पर शिवराज यादव ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि वह अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर प्रकाश यादव और लालाराम केंवट के घर से मोबाइल, सोने चांदी के जेवर, नगदी रकम चोरी किया था।
दोनों ने चोरी गए मोबाइल, गहने सहित करीब 111675 रुपए का सामान बरामद कराया। सरकंडा पुलिस ने इस मामले में शिवराज यादव को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।