बिलासपुर में सरकंडा पुलिस ने दो घरों में चोरी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में सरकंडा पुलिस ने दो घरों में चोरी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया है कि 48 घंटे के भीतर आरोपियों के पास से 1.11 लाख रुपए से अधिक का चोरी का सामान बरामद किया गया है, जिसमें तीन मोबाइल, नकदी और एक सोने का मंगलसूत्र शामिल है। पहला मामला खमतराई निवासी प्रकाश यादव (25) से संबंधित है। उन्होंने 30 नवंबर को सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 नवंबर की रात उनके कमरे की खुली खिड़की से चोर घुस आए थे। चोरों ने बिस्तर के पास रखे पर्स से 6000 रुपए नकद, एक मोबाइल और एक सोने का मंगलसूत्र सहित कुल 51,675 रुपए का सामान चुरा लिया था। इस मामले में सरकंडा पुलिस ने धारा 331(4) और 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया था। 60,000 रुपए का सामान चोरी

 

दूसरा मामला खमतराई के आवासपारा निवासी लालाराम केंवट का है। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को दोपहर में जब वह अपने घर में ताला लगाकर ई-रिक्शा चलाने गए थे, तब उनके कमरे में चार्जिंग पर लगा मोबाइल, 5000 रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर सहित लगभग 60,000 रुपए का सामान चोरी हो गया था। मोबाइल बेचने के लिए ढूंढ रहे थे ग्राहक

 

पुलिस ने जांच शुरू की। इस बीच सूचना मिली कि काली मंदिर के पास एक व्यक्ति चोरी का मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और संदेही शिवराज यादव और उसके एक नाबालिग साथी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

पूछताछ में जुर्म स्वीकारा

 

सख्ती से पूछताछ करने पर शिवराज यादव ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि वह अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर प्रकाश यादव और लालाराम केंवट के घर से मोबाइल, सोने चांदी के जेवर, नगदी रकम चोरी किया था।

 

दोनों ने चोरी गए मोबाइल, गहने सहित करीब 111675 रुपए का सामान बरामद कराया। सरकंडा पुलिस ने इस मामले में शिवराज यादव को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version