
*संबंधित विभाग नहीं दे रहा ध्यान,कई लोग हो गए हैं हादसा के शिकार*
पूरन मेश्राम/ विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के रहवासी वर्षों से मूलभूत बुनियादी सुविधाओं के लिए सैद्धांतिक संघर्षरत
होने के बावजूद भी इस दिशा में व्यापक पहल शासन प्रशासन का नहीं दिखता।जिसके कारण सड़क,बिजली,शुध्द पेयजल शिक्षा,स्वास्थ्य, पुल पुलिया के अभाव में क्षेत्रवासी जिंदगी गुजर बसर करने को मजबूर हैं। और तो और जो
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पक्की सड़क पच्चीस साल पहले राजापड़ाव से गौरगांँव तक बनी है। वह सड़क भी जर्जर और रपटा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके मरम्मत के लिए संबंधित विभाग अभी तक ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण कई लोग हादसे का शिकार भी हो गए हैं।
*डुमरबुड़रा के समीप सड़क*
*रपटा के बीचोबीच निकला लोहा के राँड*
राजापड़ाव से गौरगाँव जाने वाली पक्की सड़क मार्ग में ग्राम डुमरबुड़रा के समीप जर्जर हो चुके रपटा के बीचो बीच तीन फीट नुकीला लोहा के छड़ बाहर निकल गया है। जहां कई लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। उसके बावजूद भी संबंधित विभाग का ध्यान नहीं दिया जाना बेहद लापरवाही को दर्शाता है।संबंधित विभाग से क्षेत्र वासियों ने अविलंब रपटा की मरम्मत कराते हुए बाहर निकले लोहे की राँड छड़ का
सुधार करने की मांँग किया है।