छत्तीसगढ़ की सूरजपुर पुलिस ने अभियान के तहत 30 लाख रुपए की कीमत के 120 गुम मोबाइल बरामद किए

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ की सूरजपुर पुलिस ने अभियान के तहत 30 लाख रुपए की कीमत के 120 गुम मोबाइल बरामद किए हैं। DIG और SSP प्रशांत कुमार ठाकुर ने 18 जुलाई को इन मोबाइल को उनके मालिकों को सौंपा। पुलिस ने यह कार्रवाई मोबाइल यूजर्स को होने वाले आर्थिक नुकसान और परेशानियों को देखते हुए की।

दरअसल, पुलिस के उच्च अधिकारियों ने साइबर सेल को गुम मोबाइल की शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद साइबर सेल ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए इन फोन को ट्रेस किया गया। जो कि कई महीनों-सालों से गुम थे।

साइबर अपराध से बचाव के लिए भी जागरूक किया

जब पुलिस ने लोगों को मोबाइल सौंपने के साथ ही उन्हें साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक भी किया। SSP ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। गुम मोबाइलों को खोजकर उनके मालिकों को वापस किया गया है। इसके पहले पुलिस ने 429 मोबाइल ढूंढ़कर उनके धारकों को वापस कर चुकी है।उन्होंने कहा कि गुम मोबाइल गलत हाथों में चला जाता है, तो निजी जानकारी लीक होने का खतरा रहता है। फोन में आपके बैंक खातों, ईमेल, सोशल मीडिया और अन्य निजी जानकारी होते हैं। अगर कोई गलत व्यक्ति फोन तक पहुंच जाता है, तो वह इन जानकारियों का दुरुपयोग कर सकता है। मोबाइल गुम जाता है, तो नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराए।

Exit mobile version