मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम धनेश्वर बघेल है, जो नगरनार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी ने नाबालिग लड़की से पहले दोस्ती की, फिर शादी का वादा कर उसे भगाकर ले गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, मामला 5 जून 2025 का है। आरोपी धनेश्वर बघेल ने मार्च 2025 में बोधघाट थाना इलाके की रहने वाली नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। दोस्ती प्यार में बदली, फिर युवक शादी करूंगा कहकर गांव से भगाकर अपने साथ ले गया।
इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी और नाबालिग की तलाश में जुटी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि युवक धनेश्वर बघेल नाबालिग लड़की को हैदराबाद लेकर गया है।
जवानों की टीम ने युवक को फैक्ट्री से पकड़ा
इसके बाद पुलिस ने वहां के लोकेशन का पता लगाया। जानकारी मिली कि युवक वहां एक लकड़ी की फैक्ट्री में इसे रखा है। इसके बाद SP शलभ सिन्हा ने जवानों की एक टीम गठित की। टीम को हैदराबाद भेजा, जहां से युवक को पकड़ा गया। नाबालिग को भी बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग को लकड़ी फैक्ट्री में रखा था। फैक्ट्री में रखकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया। नाबालिग ने अपने साथ कई बार रेप होना बताया। युवक ने भी जुर्म कबूल किया है। इसके बाद युवक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।