छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ढाबों पर रात के समय खड़े वाहनों से डीजल चोरी की जा रही

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ढाबों पर रात के समय खड़े वाहनों से डीजल चोरी की जा रही है। इससे ढाबा संचालक काफी परेशान हैं। एक ढाबा संचालक ने कहा, “मंथली पैसा ले लो, लेकिन डीजल चोरी मत करो। इससे हमारा व्यापार बर्बाद हो रहा है।” इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। यह मामला धरमजयगढ़ क्षेत्र का है।

जानिए पूरा मामला

वीडियो में ढाबा संचालक राकेश कुमार मौर्य बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उनका ढाबा “छपरा-बलिया” नाम से धरमजयगढ़ से हाटी मुख्य मार्ग पर स्थित है, जिसे वे कई वर्षों से चला रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात उनके ढाबे के सामने खड़ी 8–10 गाड़ियों से डीजल चोर गैंग ने डीजल निकाल लिया। वीडियो में वह चोर गिरोह से अपील करते हुए कहते हैं कि उनके ढाबे को निशाना न बनाया जाए और यहां डीजल चोरी न की जाए।

ढाबा संचालक का कहना है कि डीजल चोर बहुत चालाक हैं। पहले भी इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि डीजल चोरी से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। अगर चोरों की कोई मांग है या मंथली किसी तरह की राशि चाहिए, तो वे उनसे संपर्क करें, वे बातचीत करके समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।

थाने में रिपोर्ट दर्ज

बायसी निवासी 37 वर्षीय राकेश कुमार मौर्य ने धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके ढाबे पर रोजाना 7–8 गाड़ियां आती हैं और रात के समय कुछ वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं।

बुधवार को कुछ ड्राइवरों ने उन्हें बताया कि उनकी गाड़ियों से डीजल चोरी हो गया है। इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

4 डीजल चोर पकड़े गए

इस मामले में एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस लगातार डीजल चोरों पर नजर रखे हुए थी। इसी दौरान रात में छाल क्षेत्र से 4 डीजल चोरों को पकड़ा गया है। मामले की आगे जांच जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version