छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में गांजा की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक युवक को पकड़ा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में गांजा की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। ये ओडिशा से 51 किलो 520 ग्राम गांजा बोरियों में भरकर लाया था। जिसकी कीमत कुल 2 लाख 57 हजार 500 रुपए है। रायपुर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में ही मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम राजेश उर्फ राजेश्वर यादव है। ये सुकमा जिले का ही रहने वाला है। ओडिशा के किसी ठिकाने एक कार में गांजा लेकर बस्तर आया था। वहीं पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना मिली। मुखबिर ने पुलिस को तस्कर का लोकेशन, हुलिया और गाड़ी नंबर बताया।

बीच रास्ते पुलिस ने पकड़ा

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं रायपुर जा रहे तस्कर को बीच रास्ते से ही गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से गांजा के कुल 6 पैकेट बरामद किए गए। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

Exit mobile version