छत्तीसगढ़ के कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। अटेंडर और मरीजों का आरोप है कि दाल के नाम पर पानी और सब्जी के नाम पर सांभर जैसा भोजन दिया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, फिलिप्स कंपनी को अस्पताल में नाश्ता और भोजन अवेलेबल कराने की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का भी आरोप है। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन कमल किशोर सहारे का कहना है कि कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। भोजन में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल में आभा ऐप की भी शुरुआत

वहीं, दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए अस्पताल में आभा ऐप की सेवा शुरू की गई है। मरीज अब घर बैठे अपना पंजीयन करा सकते हैं। ओपीडी में मौजूद कर्मचारी पंजीयन नंबर के आधार पर पर्ची तैयार करेंगे।

अस्पताल में रोजाना औसतन 700 मरीज उपचार के लिए आते हैं। आभा ऐप के माध्यम से मरीजों को निशुल्क पंजीयन और उपचार की सुविधा मिलेगी। इससे मरीजों को लंबी कतार में खड़े होने से राहत मिलेगी।

Exit mobile version