बिलासपुर में कांग्रेसियों ने NH किया जाम

Chhattisgarh Crimesपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान नेता और कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी कर जमकर हंगामा मचाया। इसके चलते करीब तीन घंटे तक वाहनों की आवाजही बंद रही और लोग परेशान होते रहे। प्रदर्शन में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ बोलने पर ED और CBI के साथ ही जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिसके खिलाफ में प्रदेश की जनता आक्रोशित है। सरकार के इस रवैए के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है।

बता दें कि चैतन्य की गिरफ्तारी से नाराज प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आर्थिक नाकेबंदी यानी चक्काजाम करने का ऐलान किया था। जिस पर बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की अगुवाई में रायपुर-बिलासपुर रोड पर पेंड्रीडीह में प्रदर्शन किया। इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा मचाया।चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही सरकार कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अपने चहेतों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए पूरी ताकत दी है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही हंसदेव जंगल कटना शुरू हो गया। अब तमनार के जंगल को काटा जा रहा है और विरोध करने पर स्थानीय लोगों को जेल भेजा जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब तमनार गए और विधानसभा में प्रश्न उठाया तो उनके पुत्र को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। ये सारी कार्रवाई दुर्भावना के तहत की जा रही है। इस दौरान मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया,पूर्व विधायक रश्मि सिंह, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, पूर्व महापौर रामशरण यादव,राजेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र साहू, प्रमोद नायक,शेख नजीरुद्दीन, नरेंद्र बोलर,,महेंद्र गंगोत्री, शिबली मेराज खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

Exit mobile version