मिली जानकारी के मुताबिक, प्रीतम और यश भाटापारा के मातादेवालय वार्ड के रहने वाले हैं। इन्होंने पोहा मुरमुरा निर्माता कल्याण समिति के 20 व्यापारियों से ब्रोकर बनकर 429 टन 69 किलोग्राम पोहा लिया। जिसे दोनों ने विभिन्न राज्यों में बेचकर 1,70,27,960 रुपए कमाए, लेकिन यह राशि मिल मालिकों को नहीं दी। पैसे मांगने पर आज-कल का बहाना देकर टालते रहे
शेयर बाजार में किया इन्वेस्ट
इसके बाद सुशील सबलानी ने मामले की शिकायत थाने में की। जिस पर पुलिस ने धारा 316(5) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पोहा बेचकर कमाए पैसे को शेयर बाजार में निवेश कर दिया और अपने निजी खर्चों में भी लगा दिया। फिलहाल, पुलिस दोनों को जेल भेज की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल
एडिशनल एसपी हेम सागर सिधार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने मिलर्स से पोहा सप्लाई की, लेकिन उन्हें प्रॉफिट का पैसा नहीं दिया। पिछले तीन सालों में आरोपियों ने 1.70 करोड़ का गबन किया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।