बलौदाबाजार जिले के ग्राम बया में फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंटों द्वारा एक कर्जदार का अपहरण और पिटाई का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesबलौदाबाजार जिले के ग्राम बया में फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंटों द्वारा एक कर्जदार का अपहरण और पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित नंदू सेन ने पिथौरा स्थित बजाज फाइनेंस शाखा से एक साल पहले 50,000 रुपए का लोन लिया था। आर्थिक तंगी के कारण वह पिछली कुछ किश्तें नहीं चुका पाया था।

17 जुलाई की शाम करीब 7 बजे, मुख्य आरोपी राजकुमार पटेल अपने दो साथियों के साथ नंदू की दुकान पर पहुंचा। उन्होंने किश्त की राशि मांगी। जब नंदू ने असमर्थता जताई, तो उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बिठाकर बरमकेला खुर्द के पास एक खेत में ले जाया गया। वहां उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया।

पूरी रात कैद में रखा, सुबह भागकर पहुंचा थाने

राजकुमार ने अपने 5 अन्य साथियों को बुलाया। सभी ने मिलकर नंदू को लात-घूंसे, बेल्ट और डंडों से पीटा। पीड़ित के अनुसार, उसे गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई।

पूरी रात बंद रहने के बाद, सुबह 4 बजे वह भागने में सफल रहा। वह सीधे थाने पहुंचा। उसने सभी आरोपियों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एफआईआर दर्ज, जांच शुरू पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

पीड़ित नंदू राम सेन ने कहा, मुझे बेरहमी से पीटा गया, गालियां दी गई और जान से मारने की धमकी मिली। मैं न्याय चाहता हूं

Exit mobile version