बिलासपुर में स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में शिथिलता बरतने की शिकायतों पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कड़ा रुख अपनाया

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में शिथिलता बरतने की शिकायतों पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने जिले के चारों विकासखंड के बीईओ (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

यह कार्रवाई आईडी पासवर्ड जारी होने के एक सप्ताह बाद भी संकुल समन्वयकों की ओर से आवेदन फॉरवर्ड नहीं किए जाने पर की गई है। कलेक्टर ने मंगलवार को साप्ताहिक टीएल बैठक में शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की।

खाद उपलब्ध कराने के निर्देश

मींटिग में कलेक्टर ने समितियों में खाद की निरंतर सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को हर रोज समितिवार समीक्षा करने और पूर्व आकलन के आधार पर कमी वाली सोसायटियों में प्राथमिकता से खाद उपलब्ध कराने को कहा।

पेड़ों की देखभाल पर भी दिया जोर

तखतपुर और सकरी की समितियों में तत्काल यूरिया खाद भेजने के निर्देश भी दिए गए। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिले में लगाए गए पेड़ों की देखभाल पर भी जोर दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि पेड़ों के आकार लेने तक सुरक्षा व्यवस्था की जाए।

आवारा मवेशियों की जानकारी एकत्र करने को कहा

कलेक्टर ने फलदार पौधों की जिम्मेदारी महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में फलों से उनकी आमदनी हो सके। उन्होंने आवारा मवेशियों की समस्या से निपटने के लिए पशु चिकित्सा विभाग को सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों की जानकारी एकत्र करने को कहा।

इस रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय मवेशी मालिकों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा सकेंगे। हर ब्लॉक में दो-दो पशु आश्रय स्थलों के लिए स्वीकृति जारी की जा चुकी है और जल्द ही शेड और अन्य आवश्यक निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

Exit mobile version