कांकेर में पुरानी रंजिश में सफाईकर्मी की हत्या

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 28 जुलाई को नगर पालिका के सफाईकर्मी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग है। पुरानी रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 28 जुलाई की शाम सफाईकर्मी शिव वाल्मीकि के गर्दन पर चाकू कुछ युवकों ने चाकू से हमला किया था। घायल शिव को उसके साथियों ने कोमलदेव अस्पताल पहुंचाया था। लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो गई थी।

ऑटो चालक ने दी थी परिजनों को सूचना

घटना की सूचना मृतक के बड़े भाई अमन वाल्मीकि (30) को ऑटो चालक आवेश रजा ने दी। जानकारी मिलते ही अमन अपनी बड़ी बहन आरती नाग और अहिल्या वाल्मीकि के साथ अस्पताल पहुंचा। वहां उन्होंने देखा कि शिव के गले में गहरा घाव था, जिससे काफी खून बह चुका था और उसकी मौत हो गई थी।

सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान

अमन की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। टीम ने साइबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। बरदेभाठा के पास घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शांतिनगर कंकालीन पारा निवासी सोमेश पांडे (23), एमजी वार्ड निवासी दीपक साहू (25) बताया।

न्यायिक रिमांड पर दोनों आरोपी जेल

मृतक के भाई ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण सोमेश पांडे और किशोर ने मिलकर शिव पर धारदार हथियार से हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया। हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।

आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। दो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जबकि नाबालिग को संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

Exit mobile version