छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर क्षेत्र के कोरर सब स्टेशन के जेई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर क्षेत्र के कोरर सब स्टेशन के जेई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। RTI से मिली जानकारी के मुताबिक, विभाग के जूनियर इंजीनियर महेंद्र राठिया और लाइनमैन हितेंद्र अमादिया ने किसानों से अवैध वसूली की है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष कश्यप ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी, तब इस मामले का खुलासा हुआ। आरटीआई से मिले दस्तावेजों के मुताबिक, विभाग के कर्मचारी कच्चे और पक्के कनेक्शन के नाम पर सैकड़ों किसानों से लाखों रुपए की अवैध वसूली कर रहे हैं।

जेई ने BJP नेताओं और किसानों को दी धमकी

जब भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों ने इस मामले में जेई महेंद्र राठिया से स्पष्टीकरण मांगा, तो उन्होंने पहले सबूत मांगे। सबूत पेश करने पर जेई ने मीडियाकर्मियों और पुलिस की मौजूदगी में धमकी दे डाली।

इस व्यवहार से नाराज किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभागीय अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई। स्थानीय लोगों का कहना है कि जेई द्वारा खुलेआम धमकी देना किसी बड़े अधिकारी के संरक्षण की ओर इशारा करता है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version