छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में युवक की हत्या के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में युवक की हत्या के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कोतवाली पुलिस दिन में पैदल और बाइक से गश्त कर रही है। रात में भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। 30 जुलाई को शहर के अलग-अलग इलाकों से गांजा-शराब पीते और जुआ खेलते 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, ये गिरफ्तारियां भंडारीपारा, मनकेशरी, गोविंदपुर, आमापारा भवानी चौक, संजय नगर, एमजी वार्ड और टिकरापारा से की गईं। सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में मनकेशरी के 39 वर्षीय कमलेश पटेल और 50 वर्षीय रामस्वरूप यादव शामिल हैं। भंडारीपारा से 38 वर्षीय गिरधारी प्रधान को पकड़ा गया। अघननगर से 20 वर्षीय बबलू शोरी और 26 वर्षीय विमल दुबे को गिरफ्तार किया गया। डुमाली से 23 वर्षीय रोहन पोया को पकड़ा गया।

इसके अलावा सरंगपाल से 22 वर्षीय दीपचंद देवांगन और 19 वर्षीय नितेश सिन्हा को गिरफ्तार किया गया। लट्टीपारा से आवेश रजा, शांतिनगर से उमन कावड़े, ठेलकाबोड़ से 42 वर्षीय शिव कुमार रिगरी और झुनियापारा से 26 वर्षीय लव नेताम को भी पकड़ा गया।

पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज किए हैं। शराब पीने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत, जुआरियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत और अन्य असामाजिक तत्वों, नशेड़ियों और गंजेड़ियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल वारंट मिलने पर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि 28 जुलाई को पुरानी रंजिश में नाबालिग सहित दो युवकों ने एक युवक की चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने शहर में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
Exit mobile version