जशपुर जिले में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए जाने का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesजशपुर जिले में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। जहां दिल्ली में रहने वाले कंवलजीत सिंह (25 साल) ने छत्तीसगढ़ की युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती की। दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग भी होती थी। आरोपी ने विश्वास में लेकर युवती का अश्लील वीडियो बना लिया।

जिसके बाद वायरल करने की धमकी देकर एक लाख मांगे। युवती के पैसे देने से मना करने पर उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर दिया। फिर उसी की फेसबुक स्टोरी में अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया। मामला कुनकुरी क्षेत्र का है। 3 साल बाद आरोपी दिल्ली से पकड़ाया है।

3 साल पहले का है मामला

पीड़िता ने 18 जुलाई 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी इंस्टाग्राम पर कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह नामक व्यक्ति से पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग भी होती थी। इसी दौरान आरोपी ने गुपचुप तरीके से युवती की अश्लील वीडियो बना लिया।

आरोपी ने युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगे और उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर दिया। फिर उसी की फेसबुक स्टोरी में अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया। इससे युवती की सामाजिक प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा।

इस मामले में थाना कुनकुरी में IPC की धारा 506, 384 तथा IT एक्ट की धारा 67, 67A व 67B के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान आरोपी की सोशल मीडिया आईडी व मोबाइल नंबर की टेक्निकल जांच से पता चला कि वह दिल्ली में है।

पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर दिल्ली भेजी। वहां गुरुनानक नगर थाना तिलक नगर क्षेत्र से आरोपी कंवलजीत को पकड़ा गया। उसके कब्जे से मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी वहीं का रहने वाला है।

Exit mobile version