कोंडागांव के प्रधान डाकघर में ताले लगे हुए हैं। अंदर मौजूद अधिकारी सिर्फ यही बता रहे हैं कि नया सॉफ्टवेयर लोड हो रहा है और 4 अगस्त से काम फिर शुरू होगा। लेकिन तब तक राखी का त्योहार का समय आधा निकल चुका होगा।
रक्षाबंधन पर हर साल अपने भाइयों को पोस्ट ऑफिस से स्पीड पोस्ट के जरिए बहने राखियां भेजती थीं। ऐसे समय में काम प्रभावित होने से बहनों को दिक्कत हो रही है।
राखी के बाद करना चाहिए था अपडेट – बहने
स्थानीय बहनों सुनीता, रेखा, पद्मिनी, रागिनी, अंजली और अंबिका ने अपनी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि हर साल डाकघर से राखी भेजने पर वह समय पर पहुंचती थी।
अब सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण उनकी राखियां अटक गई हैं। उनका मानना है कि पोस्ट ऑफिस को यह काम राखी के बाद करना चाहिए था।
निजी कोरियर कंपनियों पर बढ़ी भीड़
पोस्ट ऑफिस की सेवाएं बंद होने से निजी कोरियर कंपनियों पर भीड़ बढ़ गई है। वहां भी हालात अच्छे नहीं हैं। न तो कोई तय दर है और न कोई निश्चित समय। आमतौर पर 30-40 रुपए में पहुंचने वाली राखी अब 100-150 रुपए में भेजनी पड़ रही है।
कोंडागांव के प्रभारी पोस्ट मास्टर अजय कुमार पांडे का कहना है कि वे मिले निर्देशों के अनुसार ही काम कर रहे हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि जनता को परेशानी हो रही है, लेकिन आश्वासन दिया कि 4 अगस्त से कार्य फिर से सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।