छत्तीसगढ़ क्राइम्स की ब्रेकिंग न्यूज : सवारी बनकर आए और चालक की हत्या कर ले उड़े स्कॉर्पियो! रायपुर निवासी चालक का शव मिला खोरमा में…

 

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण प्रदेश का हर नागरिक दहशदजदा ज्यादा है उसके बावजूद अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए इंसान अपनी जान हथेली में लेकर काम कर रहा है ताकि परिवार भूखा ना रहे। इन सबसे अलग अपराध के दलदल में घुस चुके अपराधिक किस्म के लोग मानवता भूलकर अपने अपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम देने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर में सामने आया है। जिसमें एक 40 वर्षीय चित्रण साहू जो कि स्कॉर्पियो मालिक व चालक है जिसकी सवारी बनकर आए अपराधिक किस्म के दो युवकों पर गाड़ी किराए पर ले जाने के बाद उसकी हत्या कर देने की आशंका परिजनों द्वारा की जा रही है।

इस मामले की जांच प्रतापपुर पुलिस ने प्रारंभ कर दी है। मामला कुछ इस प्रकार है कि 30 अगस्त को विकास नगर गुढ़ियारी निवासी 40 वर्षिय चित्रण साहू पिता राम सुहागी अपने स्कॉर्पियो जिसका नंबर सीजी 04 एच ए 0216 है। वह पंडरी के एजेंट के कहने पर पर वहां पहुंचा और दो युवक जिनकी उम्र लगभग 27 से 32 साल के आसपास की बताई जा रही है, उन्हें प्रतापपुर किराए पर वाहन बुक कराए जाने के बाद प्रतापपुर के लिए रवाना हुआ, पर 3 दिन के बाद भी जब मृतक चित्रण साहू रायपुर नहीं लौटा तो घर वालों को उसकी चिंता सताने लगी और वे इसी आशंका से आशंकित होकर राजधानी के गुढ़ियारी थाना पहुंचे। यहां पर मृतक के भांजे दुष्यंत साहू ने गुढ़ियारी थाना प्रभारी रवि तिवारी को तफ्तीश से पूरी जानकारी दी। इसके बाद श्री तिवारी ने फौरन प्रतापपुर थाना संपर्क साधा तो वहां के थाना प्रभारी ने उन्हें बताया की 30 अगस्त की रात करीब 1:00 बजे एक व्यक्ति का शव मिला है उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से उस अज्ञात व्यक्ति का फोटो शेयर किया जिसे परिजनों ने देखा तो उनकी आंखें नम हो गई। परिजनों ने उस अज्ञात की पहचान चित्रण साहू के रूप में किया। इस संबंध में जब छत्तीसगढ़ क्राइम्स ने मृतक के भांजे दुष्यंत साहू से बात किया तो उन्होंने अपने रुंधे गले से हमें बताया की अभी 6 माह ही हुए हैं मामा चित्रण के साथ मिलकर स्कॉर्पियो खरीदें।

30 अगस्त को ट्रैवल एजेंट के माध्यम से प्रतापपुर की बुकिंग मिलने पर मामा स्कॉर्पियो लेकर निकले थे, हम लोगों को उनका शव प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम खोरमा में मिलने की सूचना के बाद हम लोग यहां पहुंचे हैं यहां पर मृतक की पहचान नहीं होने के कारण शव को पुलिस के द्वारा दफना दिया गया था बाद में हमें शव निकालकर पुलिस द्वारा सुपुर्द किया गया है।

मृतक के भांजे ने आशंका व्यक्त किया है कि उनके मामा की हत्या की गई है उन्होंने बताया कि मृतक जिस स्कॉर्पियो से सवारी छोड़ने निकला था वह भी नहीं मिला है और ना ही मृतक का मोबाइल का कहीं अता पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में हमें आशंका है कि जो लोग किराए पर वाहन लेकर गए थे उन्हीं लोगों ने ही उनकी हत्या कर वाहन को लूट कर फरार हो गए। बरहाल प्रतापपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दिया है।

 

Exit mobile version