रायपुर। राजधानी में खुलेआम गुंडागर्दी का एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद बदमाशों के खिलाफ पुलिस की नाकामी को इस वीडियो ने साबित कर दिया है। इसी बीच गुढ़ियारी से खबर है कि वहां की महिलाएं आसामाजिक तत्वों से परेशान हैं।
कबीरचौक रामनगर गुढ़ियारी की महिलाओं ने आज गुढ़ियारी थाना प्रभारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महिलाओं ने अपने पत्र में न केवल कार्रवाई की मांग की है, बल्कि बदमाश तत्वों की सक्रियता वाली जगह का नाम भी लिख दिया है, ताकि पुलिस को कार्रवाई करने में आसानी हो। पुलिस को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि बदमाश किस्म के लोग शराब, गांजा आदि नशे का यहां खुलेआम सेवन करते हैं और आम नागरिकों को परेशान करते हैं।
महिलाओं का कहना है कि घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल, डीजल और पार्ट्स आदि की चोरी भी यही आसामाजिक तत्व करते हैं। खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए आम लोगों के साथ बदतमीजी करते हैं।