छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नए मरीन ड्राइव के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नए मरीन ड्राइव के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। नया मरीन ड्राइव प्रगति नगर से छठघाट तक बनाया जा रहा है। जिसकी लागत 23 करोड़ 44 लाख रुपए तय की गई है। मंगलवार से साइट पर समतलीकरण का काम शुरू हो गया है।

नगर निगम ने जून महीने में प्रगति नगर और कयाघाट क्षेत्र के 295 प्रभावितों को नोटिस जारी किया था। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई और 75 घरों को तोड़ा गया। प्रभावित 160 लोगों को मां विहार कॉलोनी में EWS मकान आवंटित किए गए हैं। वर्तमान में सभी वहां रहने लगे हैं।

तोड़फोड़ के दौरान हुआ था भारी विरोध

इस कार्रवाई से पहले क्षेत्र में भारी विरोध हुआ था। 13 जून की रात सैकड़ों लोग कलेक्टर बंगले के सामने जमा हुए थे। 14 जून की सुबह पुलिस बल की मौजूदगी में मकान तोड़े गए। महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति बनी थी। कांग्रेस नेताओं ने भी कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

18 महीने में पूरा होगा काम

निगम ने ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। बारद्वार की कंपनी को निर्माण कार्य मिला है, जिसे 18 महीने में प्रोजेक्ट पूरा करना होगा। नए मरीन ड्राइव में

  • फूटपाथ
  • स्ट्रीट लाइट
  • नाली
  • बैठने की जगह
  • सौंदर्यीकरण जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।

    अब और मकान नहीं टूटेंगे- महापौर

    रायगढ़ नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा कि, निर्माण कार्य शुरू हो गया है। गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मंत्री स्तर से स्पष्ट निर्देश हैं कि लापरवाही और कमीशनखोरी बर्दाश्त नहीं होगी। अब और मकान नहीं तोड़े जाएंगे। आवश्यकता पड़ी तो विधिवत प्रक्रिया के तहत भूमि ली जाएगी।

Exit mobile version