मुंगेली पुलिस ने जिले में सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत एक सटोरिए को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesमुंगेली पुलिस ने जिले में सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम बोड़तरा में आरोपी संदीप उर्फ पंकज यादव को लोगों को पैसों का लालच देकर सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा गया।

दरअसल, सूचना पर चिल्फी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने नहर पुल के पास दबिश दी। आरोपी संदीप उर्फ पंकज यादव (25), निवासी हरदी (खेकतरा), हाल मुकाम बोड़तरा कला, लोगों को अंकों पर पैसे का दांव लगाकर सट्टा खिला रहा था।

पुलिस ने आरोपी के पास से 1960 रुपए नकद, एक सट्टा पट्टी लिखा हुआ कागज, एक डॉट पेन और 4000 रुपए कीमत का एक मोबाइल जब्त किया। कुल जब्त सामग्री की कीमत 5960 रुपए है। आरोपी के खिलाफ धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मुंगेली पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अवैध कारोबार, जुआ, सट्टा और शराब से संबंधित सूचनाएं दें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

Exit mobile version