भिलाई स्टील प्लांट के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन (STG यूनिट) में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया

Chhattisgarh Crimesभिलाई स्टील प्लांट के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन (STG यूनिट) में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। STG स्टीम टरबाइन जनरेटर के पास अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गैस लाइन में समस्या आने के कारण आग तेजी से फैल गई। लपटें इतनी भीषण थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं। राहत की बात यह रही कि आग लगने से लगभग एक घंटे पहले ही वहां काम कर रहे मजदूर ड्यूटी एरिया से बाहर निकल चुके थे। इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।वरना यह घटना एक बड़े हादसे में बदल सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही बीएसपी की चार फायर ब्रिगेड टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए त्वरित कार्रवाई की और आग को सीमित दायरे में रोकने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए। फिलहाल, किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

Exit mobile version