कोरिया जिले के जमगहना में किराना दुकान संचालक की उसके भतीजे ने फावड़ा मारकर हत्या कर दी

Chhattisgarh Crimesकोरिया जिले के जमगहना में किराना दुकान संचालक की उसके भतीजे ने फावड़ा मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी युवक भागकर घर पहुंचा और फावड़ा घर में रखकर पास में स्थित अनुपयोगी कुएं में कूद गया। कुएं में कूदने से युवक की भी मौत हो गई। युवक की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। मामला पटना थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जमगहना के जूनापारा में किराना दुकान का संचालन करने वाला उपेंद्र नारायण बरगाह (56 वर्ष) शनिवार दोपहर करीब 3 बजे दुकान के सामने अहाते में बैठा था। उसके पड़ोस का निवासी कौशल बरगाह (37 वर्ष) फावड़ा लेकर पहुंचा और बिना कुछ बोले उसने उपेंद्र नारायण बरगाह पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

आरोपी कुएं में कूदा, हुई मौत फावड़े के कई बार वार से उपेंद्र नारायण बरगाह की मौके पर मौत हो गई। कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर उपेंद्र बरगाह को संभालने की कोशिश की। इस बीच आरोपी कौशल बरगाह मौके से भाग निकला और घर पहुंचा। युवक ने घर में फावड़ा रखा और 100 मीटर दूर अनुपयोगी कुएं में कूद गया।

लोगों ने कौशल बरगाह को जब तक बाहर निकाला, उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना पर पटना थाना प्रभारी राजेश तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी पंकज पटेल, एफएसएल विज्ञानी शारदा दुबे भी मौके पर पहुंचे। पटना थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि मामले में धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

युवक के इलाज में सहयोग कर रहा था मृतक परिजनों ने बताया कि कौशल बरगाह की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। उसका इलाज चल रहा था। मृतक उपेंद्र नारायण बरगाह उसके इलाज में आर्थिक मदद भी कर रहा था। उपेंद्र नारायण बरगाह रिश्ते में आरोपी कौशल बरगाह का चाचा था। परिजनों ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच भी कोई विवाद नहीं था।

Exit mobile version