छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक महिला के शव को दफनाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक महिला के शव को दफनाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। महिला पर धर्मांतरण का आरोप है, जिसके कारण ग्रामीणों ने उसके अंतिम संस्कार का विरोध किया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। यह मामला नगरी थाना क्षेत्र का है।

धर्मांतरित महिला के शव दफनाने को लेकर विवाद

यह विवाद तब शुरू हुआ जब ग्राम बोराई की एक महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि महिला ने मतांतरण कर लिया था। महिला की मौत के बाद, कुछ ग्रामीणों ने बोराई गांव में ही उसके शव को दफनाने का विरोध किया। उनकी मांग थी कि शव को वहां न दफनाया जाए, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई।

नगरी में भी महिला के शव को दफनाने का विरोध

इस विरोध के चलते शव को नगरी लाया गया, जहां उसे दफनाने की तैयारी की जा रही थी और गड्ढा खोदा गया था। हालांकि, नगरी नगर के निवासियों को जब इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने भी वहां शव दफनाने पर आपत्ति जताई। उनका आरोप है कि नगरी में शव दफनाने के लिए कोई जमीन आवंटित नहीं है।

इस पर स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी और प्रशासनिक टीम शामिल है। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास जारी है, लेकिन मौके पर अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला की मौत 24 दिसंबर को हुई थी।

बजरंग दल के संत कोठारी ने कहा, बोराई गांव का साहू परिवार धर्मांतरित हो चुका है। महिला की मौत के बाद परिवार शव को दफनाने के लिए नगरी ले आए थे। लेकिन पूरे गांव के लोगों ने फैसला लिया कि महिला के शव को यहां दफनाने नहीं दिया जएगा।

Exit mobile version