
जानकारी के अनुसार, रामायण पाठ समारोह के बाद आयोजित भंडारे में मेहुल निषाद शामिल हुआ था। भोज के बाद उसकी चप्पलें गलती से बदल गई। किसी अन्य व्यक्ति ने उसकी चप्पल पहन ली थी और मेहुल ने भी अनजाने में किसी और की चप्पल पहन ली।
आरोपियों ने चप्पल विवाद में युवक पर किया हमला
कुछ समय बाद, दो युवक अपनी चप्पलें ढूंढते हुए वहां पहुंचे। उन्होंने मेहुल के पैरों में अपनी चप्पलें देखकर उससे विवाद शुरू कर दिया। इस विवाद में एक नाबालिग भी शामिल था। बहस बढ़ने पर दोनों युवकों ने मेहुल के साथ मारपीट की और फिर उस पर चाकू से वार कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की
आसपास मौजूद लोगों ने घायल मेहुल को तत्काल कुरूद अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। उपचार के बाद मेहुल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से एक नाबालिग है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।