छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गई। 3 नाबालिग सहित 7 आरोपियों ने चाकू गोदकर युवक को मार डाला। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक युवक का नाम परमेश्वर यदू (22) है, जो ग्राम सेमरिया का रहने वाला था। शनिवार-रविवार दरम्यानी रात वह अपने दोस्तों के साथ गांव में गुरुघासी दास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम से लौट रहा था। इस दौरान आरोपी गली में गाली-गलौज कर रहे थे।

जब परमेश्वर और उसके दोस्तों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने “तुम लोग कौन होते हो मना करने वाले” कहते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। सीने-पेट पर गंभीर चोट लगने से परमेश्वर की मौत हो गई। जबकि अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जारी है।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गई। 3 नाबालिग सहित 7 आरोपियों ने चाकू गोदकर युवक को मार डाला। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक युवक का नाम परमेश्वर यदू (22) है, जो ग्राम सेमरिया का रहने वाला था। शनिवार-रविवार दरम्यानी रात वह अपने दोस्तों के साथ गांव में गुरुघासी दास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम से लौट रहा था। इस दौरान आरोपी गली में गाली-गलौज कर रहे थे।

जब परमेश्वर और उसके दोस्तों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने “तुम लोग कौन होते हो मना करने वाले” कहते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। सीने-पेट पर गंभीर चोट लगने से परमेश्वर की मौत हो गई। जबकि अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जारी है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

28 और 29 दिसंबर की दरम्यानी रात सेमरिया गांव में गुरु घासीदास जयंती की अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें परमेश्वर यदू अपने दोस्तों के साथ शामिल होने गया था। रात करीब 2:30 बजे सभी लौट रहे थे।

इस दौरान गली में 3 नाबालिग समेत बहाल दास बंजारे (18), धनेश चेलक (20), धनराज बघेल (18) और टिकेश्वर बांधे (18) गाली-गलौज कर रहे थे। ऐसे में परमेश्वर और उसके दोस्तों ने उन्हें मना किया। जिस पर वे आगबबूला हो गए और विवाद करने लगे।

नाबालिग ने किया चाकू से हमला

इस दौरान एक नाबालिग ने परमेश्वर पर चाकू से हमला कर दिया। जबकि बाकी युवकों ने दोस्तों के साथ मारपीट की। घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। इसके बाद परमेश्वर को भाटापारा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल दोस्तों से घटना की जानकारी ली। वहीं, दोस्तों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच की शुरू की।

पूछताछ में जुर्म स्वीकारा

घटनास्थल से मिले सबूतों, शिकायतकर्ताओं और गवाहों के बयानों के आधार पर पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान सभी ने परमेश्वर से मारपीट करने और चाकू से हमला करने की बात स्वीकार की।

Exit mobile version