
युवा कांग्रेस ने आवेदन में कहा है कि, डीएड-बीएड संघ के अभ्यर्थियों की नियुक्तियों पर हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य सरकार ने अब तक रोक लगा रखी है। जबकि उच्च न्यायालय ने दो महीने के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन करीब दो साल बीत जाने के बाद भी योग्य अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित हैं। ऐसे में जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है।
आयु सीमा समाप्त होने की कगार पर अभ्यर्थी
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय ने कहा कि, कई अभ्यर्थियों की आयु सीमा समाप्त होने वाली है, जिससे यह भर्ती उनके लिए अंतिम अवसर बन गई है। पात्र अभ्यर्थी लगभग दो वर्षों से योग्य होने के बावजूद नियुक्ति से वंचित हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
रायपुर में चल रहा अनशन समाप्त कराने की मांग
युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष उस्मान बेग ने बताया कि, उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए शिक्षक भर्ती 2023 के तहत सहायक शिक्षक के सभी 2300 रिक्त पदों पर 1:3 के अनुपात में नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि डीएड अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन अनशन रायपुर में जारी है, जिसे शिक्षा विभाग के हस्तक्षेप से तत्काल समाप्त कराया जाए और भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। यही युवा कांग्रेस की प्रमुख मांग है।