
नगर निगम के अमृत मिशन के नोडल अधिकारी प्रवीण शुक्ला ने बताया कि शहर में अमृत मिशन के अंतर्गत कुल 22 पानी की टंकियों से जल आपूर्ति की जाती है। इनमें से व्यापार विहार, गणेश नगर और हेमू नगर की पानी टंकियों से 1 जनवरी को पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।
नगर निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे के अनुसार, तकनीकी समस्या के कारण तालापारा, मरी माई रोड, भारत चौक, कुम्हारपारा, ग्रीन पार्क कॉलोनी, अज्ञेय नगर, वार्ड नं. 27 विनोबा नगर, क्रांति नगर बैंक कॉलोनी, तारबाहर, शेष कॉलोनी और एफसीआई गोडाउन सहित 9 वार्डों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। इससे लगभग 60-70 हजार लोग प्रभावित होंगे।
प्रभावित वार्डों में लोगों को टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रवीण शुक्ला ने बताया कि शेष पानी की टंकियों से पूर्व की व्यवस्था के अनुसार ट्यूबवेल के जरिए पानी भरकर आपूर्ति सुचारू रखी जाएगी।
जानिए डब्ल्यूटीपी में क्या खराबी आ गई
नल जल विभाग के प्रभारी अनुपम तिवारी ने बताया कि खूंटाघाट बांध से सप्लाई सामान्य रूप से हो रही है, लेकिन बांध से आने वाले पानी को ट्रीटमेंट के लिए जिस फिल्टर प्लांट में भेजा जाता है, उसके पहले वह सेटलर टैंक में जाता है। इसी टैंक का वाल्व चैंबर खराब हो गया है, जिसके कारण पानी फिल्टर प्लांट में नहीं पहुंच पा रहा है। जब तक यह खराबी दूर नहीं हो पाएगी, तब तक पानी की सफाई नहीं हो पाएगी और सप्लाई प्रभावित रहेगी।
2-4 दिन भी लग सकते हैं
अधिकारियों ने बताया कि सेटलर टैंक के वाल्व में खराबी को ठीक करने के लिए पहले कांक्रीट तोड़कर नया वाल्व लगाना होगा। इसके बाद फिर से कांक्रीट करनी पड़ेगी। इस पूरी प्रक्रिया में 2 से 4 दिन लग सकते हैं। इस दौरान पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।
कम पानी, लो प्रेशर की समस्या
अमृत मिशन की सप्लाई शुरू होने के बाद ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई थी, लेकिन दो महीने में यह दूसरा मौका है जब शहरवासी ट्यूबवेल पर निर्भर होंगे। ट्यूबवेल से सभी वार्डों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। ऐसे में न्यू ईयर में कम पानी और लो प्रेशर की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।