छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि इस थोड़ी राहत के बाद तापमान फिर से गिर सकता है। पिछले 24 घंटों में राज्य के सरगुजा और दुर्ग डिवीजनों के कुछ इलाकों में शीतलहर चली।

कड़ाके की ठंड के बीच अंबिकापुर में सबसे कम तापमान (4.2°C) दर्ज किया गया, जबकि बस्तर डिवीजन के जगदलपुर में दिन का सबसे ज्यादा तापमान (29.7°C) दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान जारी किया है।

रायपुर में आज सुबह शहर में कोहरा या धुंध रहने की उम्मीद है। वहीं राज्यभर में मौसम ड्राई रहने की उम्मीद है। पेंड्रा के कुछ इलाकों में भी कोहरा देखा गया, जिससे ट्रैफिक धीमा हो गया। मैनपाट में पौधों पर ओस की बूंदें जम गईं। इसके अलावा बच्चों में हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ गया है।

Exit mobile version