भारत बंद के मद्देनजर अलर्ट मोड पर छत्तीसगढ़ पुलिस

अग्निपथ योजना के विरोध में कल रहेगा बंद; उपद्रवियों के खिलाफ सीधे दर्ज होगी FIR

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। 20 जून को अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक जगहों पर पुलिस को मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस से जुड़े कुछ युवा संगठन इस मामले में विरोध प्रदर्शन करने सामने आ सकते हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ के बड़े कांग्रेसी नेताओं का दौरा इन दिनों दिल्ली में चल रहा है, इस वजह से स्थानीय विरोध प्रदर्शन के आसार कम हैं। फिर भी सोशल मीडिया पर कुछ कांग्रेस समर्थित पेजेस जैसे आईटी सेल कोंडागांव पर विरोध प्रदर्शन की चर्चा है।

CG पुलिस को मिले खुफिया इनपुट

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय की तरफ से कहा गया है कि 20 जून को केंद्र सरकार के नए सैन्य भर्ती मॉडल अग्निपथ के विरोध में भारत बंद का आवाहन किया गया है । गृह मंत्रालय भारत सरकार से मिले इनपुट के आधार पर पूरे प्रदेश की पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है। कानून व्यवस्था, शांति और सुरक्षा के हर उपाय करने को कहा गया है।

रक्षा मंत्रालय की भी नजर

छत्तीसगढ़ में अग्निपथ योजना को लेकर होने वाली किसी भी तरह की गतिविधि पर रक्षा मंत्रालय की भी नजर है। इसके लिए लगातार स्थानीय अधिकारियों से रक्षा मंत्रालय के अफसर भी संपर्क साधे हुए हैं।

उपद्रवियों के खिलाफ फौरन कानूनी कार्रवाई के निर्देश

छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में अग्निपथ योजना को लेकर अगर उपद्रव किया जाता है तो फौरन हुड़दंग करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। अफसरों को साफ हिदायत है कि किसी भी सूरत में हिंसा या कानून को हाथ में लेने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।