रायपुर। मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित छ.ग.सर्वआदिवासी समाज की बैठक रखी गई जिसमें विभिन्न जिला सहित महासमुंद जिला से भी बड़ी संख्या में आदिवासी समाज प्रमुखों ने भाग लिया। इस बैठक में छ.ग. सर्वआदिवासी समाज महासमुंद जिलाध्यक्ष मनोहर ठाकुर ने एकलव्य विद्यालय का भोरिंग में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाकर अविलंबअध्ययन-अध्यापन नव निर्मित भवन में करने का आग्रह पर मुख्यममंत्री ने सहमति देते हुए जल्दी से शुभारंम करने का आश्वासन दिया हैं। मनोहर ठाकुर नेआदिवासी बहुल खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के हृदयस्थल बागबाहरा में पोस्टमेट्रिक आदिवासी बालिका छात्रावास खोलने की भी मांग रखा।
छ.ग.सर्वआदिवासी समाज बागबाहरा ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर ने प्रदेश के विभागों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए बैकलाग भर्ती का मुद्दा उठाया। पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती बसंता ठाकुर एवं ओंकार ठाकुर ने वन अधिकार पट्टा से अब भी आदिवासी वर्ग वंचित हैं जिन्हें पट्टा दिये जाने की मांग को प्रमुखता से रखा जबकि पैंकरा कंवर समाज महासमुंद युवा प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष हरीश दीवान ने गांधी ग्राम तमोरा के शहीद रघुवर सिंह कंवर एवं विरांगना दयावती कंवर ने अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता के बिगूल फूंके थे जिन्हें अब तक स्वतंत्रता संग्राम के शहीद का दर्जा नहीं मिला है पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए शहीद का दर्जा एवं स्थानीय स्तर पर स्कूल आदि के नामकरण शहीद रघुवर सिंह कंवर एवं विरांगना दयावती कंवर के नाम पर किये जाने का मांग रखा।
छ.ग.सर्व आदिवासी समाज महासमुंद जिलाध्यक्ष मनोहर ठाकुर ने आगे बताया कि छ.ग.सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष उठाए गए मांगों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता एवं भारसाधक सचिवों की सदस्यता में एक समिति का गठन किया है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उपस्थित समाज को आश्वासन दिया है कि सरकार छ.ग.सर्व आदिवासी समाज के साथ हमेशा खड़ा है।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित आदिवासी समाज के बैठक में महासमुंद जिला से प्रांतीय उपाध्यक्ष कल्याणसिंह बरिहा,
मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकर के सदस्य मोहित ध्रुव,जिलाउपाध्यक्ष मुनुसिंहजगत, सचिव खिलावनध्रुव, सहसचिव तुलारामठाकुर,बसनाब्लाक अध्यक्ष पांडवनाग, महासमुंद ब्लाकअध्यक्ष सहदेवध्रुव, पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष दिनेशगोलूरावल,
सरायपालीब्लाकअध्यक्ष अनंतरामबीसी, खेमराजध्रुव,अंजोरठाकुर,प्रेमसिंगभगवानीबरिहामयाराममांझी,कोमल
सोम, सुरेन्द्रमांझी, रैनसिंह ठाकुर,राजेश दीवान राजू ठाकुर,एडिसन ठाकुर, पार्षद राम कुमार ठाकुर, नारदथ्रुव,राजकुमारध्रुव,
जगदेव ठाकुरE मकसूदन ठाकुर, ठाकुर, मूरत ध्रुव,विनय ध्रुव, गोविंद ध्रुव,रमण सिंह* ठाकुर,लेखरामदीवान,भूषण सूर्यवंशी, रनसाय ठाकुर,मोहन ठाकुर,सुदामा बरिसा,पकलू रामबरिहा, हीरालाल बरिहा, देवराज सिंहठाकुर,कमल नेताम, नमिताठाकुर, चन्द्रमती नेताम, सुशीलामलिक, अश्वनी दीवान, सुरेशभोई, बेनुधरकर्री, साधुरामभोई, प्रेमलालनेताम, लाल सिंहठाकुर,भोलसिंह सिदार, परमानंद नागेश, महेशसिदार,सुरेन्द्रठाकुरआदि समाज प्रमुखों सहित अन्य मौजूद थे।