मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को किया राशि वितरण

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री ने 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.31 क्विंटल गोबर के एवज में उनके खाते में 4 करोड़ 62 लाख रूपए की राशि ऑन लाईन अंतरित की.गौठान समितियों को एक करोड़ 28 लाख रुपए का भुगतान किया गया. महिला समूहों के खाते में एक करोड़ 93 लाख रूपए की लाभांश राशि अंतरित की गई।

गोबर विक्रेताओं को अब तक 188 करोड़ रूपए से अधिक राशि का भुगतान किया जा चुका है। गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को अब तक 170.05 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है.

पिछले पखवाड़े में गोबर खरीदी के लिए प्रदेश के स्वावलंबी गौठनों ने कृषि विभाग की तुलना में अधिक राशि का भुगतान किया। गोबर विक्रेताओं को आज भुगतान की गई 4.62 करोड़ रुपए की राशि में से 2.88 करोड़ रुपए का भुगतान स्वावलंबी गौठानों ने अपने संसाधनों से और 1.74 करोड़ रूपए का भुगतान कृषि विभाग द्वारा किया गया.