मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी मंत्री और 54 विधायकों सहित दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ सभी समर्थक मंत्री, 54 विधायक और अन्य नेता भी लौट रहे हैं. सभी एक विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना हुए हैं.

सीएम भूपेश के रायपुर रवाना होने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर अपने नेताओं की भव्य स्वागत की तैयारी की है. पिछली बार की तरह इस बार भी जोरदार स्वागत होगा.

Chhattisgarh Crimes

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि मैंने हमारे नेता को सब कुछ बता दिया है. राजनीतिक के साथ-साथ राज्य प्रशासनिक चर्चा भी हुई. अंत में मैंने राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ आने का अनुरोध किया. उन्होंने सहर्ष निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. वह अगले सप्ताह यहां आएंगे और पौने तीन साल के कार्यों को लेकर दौरा करेंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में 55 विधायक AICC के दफ्तर में डटे हुए थे. विधायकों से मुख्यमंत्री के समर्थन में पत्र भी लिखवाए गए. ये पत्र आलाकमान तक भेजे गए. बघेल के नेतृत्व में बेहतर कार्य किए जाने का हवाला पत्र में दिया गया. आने वाले दिनों में बघेल को ही मुख्यमंत्री बनाएं रखने की मांग विधायकों ने की थी.