ट्रैफिक आरक्षक नीलांबर सिन्हा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की प्रशंसा, कहा-ऐसे ईमानदार व्यक्तिव समाज के लिए आदर्श हैं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। ट्रैफिक आरक्षक नीलांबर सिन्हा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खूब प्रशंसा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ट्रैफिक आरक्षक नीलांबर सिन्हा जैसे ईमानदार लोग समाज के लिए आज के समय में ईमानदारी का पर्याय हैं। नीलांबर को लावारिस हालत में 45 लाख रुपए से भरा बैग प्राप्त हुआ था, जिसे उन्होंने एसएसपी रायपुर को लौटा दिया। ऐसे ईमानदार व्यक्तित्व समाज के लिए आदर्श हैं। हम सब इनको सलाम करते हैं।

गौरतलब हो कि पुलिस आरक्षक नीलांबर सिन्हा को ड्यूटी से लौटते समय सड़क पर लावारिस हालत में बैग मिला. अंदर देखने पर 2000 और 500 रुपए के नोटों के बंडल रखे हुए थे. आरक्षक ने ईमानदारी दिखाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के साथ बैग को थाने में जमा कर दिया. आरक्षक की ईमानदारी और कर्तव्य के प्रति निष्ठा की प्रशंसा करते हुए पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ईनाम देने की घोषणा की है.