मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल को भेजी 16 टन आक्सीजन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण लगातार लोगों को डरा रहा है. शहर में आक्सीजन की कमी से लगातार मरीज जूझ रहे हैं. आक्सीजन हासिल करने के लिए घंटों लाइनें लगी हुई हैं. इस बीच कांग्रेस महासचिव ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से टेलीफोन के माध्यम से बात की है. भूपेश बघेल ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है.

भूपेश बघेल ने लिखा- श्रीमती प्रियंका गांधी जी द्वारा फोन पर सूचना मिलने के उपरांत लखनऊ में कोरोना के मरीजों के उपचार में आक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल की आॅक्सीजन आपूर्ति के लिये एक टैंकर आक्सीजन की तत्काल व्यवस्था कर उसे लखनऊ के लिये रवाना कर दिया है।