मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरगुजा को देंगे 390 करोड़ से ज्यादा की सौगात

Chhattisgarh Crimes

सरगुजा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरगुजा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। सरगुजा में मेडिकल कॉलेज खुलने के 7 साल बाद उसे अपना भवन मिल जाएगा। मुख्यमंत्री जिले में 390.70 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।

आपको बता दे कि सरगुजा में राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन का 374.08 करोड़ की लागत से निर्माण कराया गया है। इस परिसर में मुख्य रूप से 54.26 करोड़ रुपये की लागत से बने महाविद्यालय भवन, 120.73 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे हॉस्पिटल भवन के साथ ऑडिटोरियम, छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर, डीन आवास सहित अन्य कार्य शामिल हैं। यह राज्य का छठवां मेडिकल कॉलेज है।इस मेडिकल कॉलेज की विशेषता है कि यहां मेडिकल स्टूडेंट्स के कौशल एवं दक्षता विकास के लिए वृहद स्किल्स लैब और बहरेपन के परीक्षण एवं ईलाज की विशेष सुविधा उपलब्ध है।

मेडिकल कॉलेज के नवीन महाविद्यालयीन भवन में कुल सात विभाग संचालित होंगे। जिनमें एनाटॉमी विभाग, बायोकेमेस्ट्री विभाग, फिजियोलॉजी विभाग, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, फोरेंसिक मेडिसिन विभाग, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, फार्माकोलॉजी विभाग विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा प्रवास के दौरान जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में स्थापित की गई छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राज्य शासन द्वारा सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया था, ताकि लोगों में राज्य की संस्कृति के प्रति चेतना जागृत हो।

छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा खेलो इंडिया योजनांतर्गत गांधी स्टेडियम में 4 करोड़ 37 लाख 64 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित मल्टीपरपज इण्डोर हॉल का लोकार्पण किया जाएगा। यहां चार बैडमिंटन कोर्ट, तीन टेबल टेनिस, बास्केट बॉल एवं व्हॉलीबॉल कोर्ट की सुविधा है। इसके साथ ही केशवपुर, सोहगा, राजापुर, बिलासपुर तथा निम्हा में 686.11 लाख की लागत से निर्मित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालयों का लोकार्पण किया जाएगा।