मुख्यमंत्री भूपेश ने मरवाही की जनता के लिए किया ट्वीट, मताधिकार के प्रयोग की अपील की

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मरवाही चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है। इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा के डॉ गंभीर सिंह बनाम कांग्रेस के डॉ केके ध्रुव के बीच है। चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर मरवाही की जनता से मताधिकार के प्रयोग की अपील की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बिना नाम लिए जोगी परिवार पर निशाना साधा है। उन्होंने मरवाही की जनता से अपील की है कि वो बढ़ चढ़कर मतदान करें और गढ़बो नवा मरवाही के सपने को साकार करें। उन्होंने ट्वीट कर मरवाही की जनता को संबोधित करते हुए लिखा है।

मेरे प्यारे मरवाही वासियों!
आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है।
घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये।
गढ़बो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़

आपको बता दें कि अजीत जोगी के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी, जहां आज उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। नतीजे 10 नवंबर को आयेंगे। इस चुनाव में जोगी कांग्रेस ने भाजपा के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है।