देवभाग। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सम्मान के लिए प्रोटोकॉल तोड़कर सीएम भूपेश बघेल ने सेनानी पंडित श्याम शंकर मिश्र के मूर्ति का अनावरण किया. परिजनों ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम से सहजता से आग्रह किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया.
मंगलवार के साप्ताहिक बाजार में भारी भीड़ के बावजूद सीएम भूपेश बघेल ने उत्तराधिकारी परिवार के आशीष पांडेय व उनकी धर्मपत्नी के आग्रह को स्वीकार कर लिया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित श्याम शंकर मिश्र के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में सीएम को बुलाने परिवार कई दिनों से प्रयासरत था. मायूश परिवार ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल के समक्ष आग्रह किया, जिसे सीएम ने सहजता से स्वीकार कर अपने संवेदनशीलता का परिचय दिया और प्रोटोकॉल तोड़कर सीएम ने देवभोग के गांधी चौक स्थित सेनानी के मूर्ति का अनावरण किया. सीएम के इस कदम का सभी ने सराहना किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जाति को लिखते समय अंग्रेजी में लिखे। हिंदी में उच्चारण की वजह से गलत लिख जा रहा था। हाटबाजार क्लीनिक योजना के हितग्राही अमरचन्द कश्यप ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके गांव के बाजार में क्लीनिक लगता है। उसका पेट दर्द रहता था। गांव में शिविर लगने से मुफ्त में जांच और दवा मिल जाती है। इससे वह ठीक हो गया है और समय पर खाना खा पाते हैं।
किसान ने बताया कि बैंक में पैसा निकालने के लिए लंबी लाइन लगने से परेशानी उठानी पड़ती है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। आत्मानन्द की छात्रा भूमिका कश्यप और छात्र आदर्श वर्धन ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके स्कूल में लैब, लाइब्रेरी सहित सुविधाओं वाले क्लास रूम है। शिक्षक अच्छे से पढ़ाते है। आदर्श ने बताया कि पहले उन्हें 14 हजार निजी स्कूल में पढ़ाई का लगता था। अब निशुल्क में पढ़ाई हो जाती है। हितग्राही उर्मिला बघेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके ढाई साल के नाती को आंगनबाड़ी भेजते है। यहाँ वह स्वस्थ और तंदुरुस्त हो गया। आंगनबाड़ी में दाल, चावल, रोटी, हरी सब्जी, चिक्की, सप्ताह में केला भी मिलता है।
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी सरकार गरीब से गरीब व्यक्तियों तक योजना का लाभ दिला रही है। सभी की आय में वृद्धि करना हमारा उद्देश्य है। देवभोग में रीपा के लिए 7 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। इससे ग्रामीण को रोजगार भी मिलने लगेगा। हमारी सरकार सभी के जेब मे पैसा डालने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में भी सभी के जेब मे पैसा डालने का काम किया गया है। सरकार ने रोजगार ,आय वृद्धि, महिला सशक्तिकरण के काम किये हैं।