ड्यूटी से घर लौट रहे नगर सैनिक की गला रेतकर हत्या

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर। नगर सैनिक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। जिसकी लाश खून से सनी हुई सड़क पर सुबह लोगों ने देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। दरअसल ये पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।

नवागढ़ थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय ने बताया कि मृतक नगर सैनिक का नाम रज्जू प्रासद तिवारी है, कुछ अज्ञात लोगों ने नगर सैनिक रज्जू तिवारी को ड्यूटी करके घर लौटते समय मौत के घाट उतार दिया।

थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय ने बताया कि घटना अवरिद और अमोरा इलाके के बीच की घटना है, पुलिस मौके पर पहुंच कर नगर सैनिक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पाण्डेय ने बताया कि मामले में मार्ग कायम किया गया है, मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी।

Exit mobile version