सुबह सैर पर निकले 2 बच्चों को हाथी ने पटक कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के वनपरिक्षेत्र में हाथियों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। महासमुंद शहर से 7 किलोमीटर दूर बरोण्डा-साराडीह मार्ग में आज तड़के हाथियों के दल ने टहलने के लिए निकले दो बच्चों को घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी ने एक बालक को उठाकर दूर फेंक दिया, जिससे वो बेहोश हो गया। वहीं दूसरे बालक को पटक दिया। जिससे उसकी हड्डी पसलियां टूट गई।

जानकारी के मुताबिक महासमुंद वन परिक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से 2 दंतैल हाथी खल्लारी क्षेत्र के चरौदा डेम के नजदीक थे, जिसमें से एक हाथी आज निकलर परसकोल, मचेवा, बरोंडाबाजार को पार करते हुए साराडीह-बेलसोंडा के रास्ते बिरकोनी की ओर जा रहा था, इसी दौरान साराडीह के मार्निंग वॉक पर निकले करीब 5 बच्चे अंधेरा होने के कारण हाथी के नजदीक पहुंच गए। बच्चों को अंधेरा में लगा था कि गांव का कोई भैंस जैसा जानवर खड़ा होगा। नजदीक पहुंचे तो हाथी था। बच्चों को संभलने का मौका नहीं मिला। एक को हाथी ने उठाकर दूर फेंक दिया तो दूसरे को वहीं पर पटक दिया। जिससे बाकी बच्चों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और गांव वालों को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 और हाथी गस्त दल मौके पर पहुंचा। हाथी 2 बच्चों को घायल करने के बाद बेलसोंडा होते हुए बिरकोनी की ओर बढ़ गया। दोनो घायल बालकों में से एक शहर के एक निजी अस्पताल में तो दूसरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version