सिटीकोटवाली की कार्यवाही, मोटरयान अधिनियम के तहत 26 दर्ज

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। बढ़ते सड़क दुर्घटना को लेकर गरियाबंद पुलिस द्वारा मोहेरा पुल के समीप मोटरयान अधिनियम के तहत सोमवार को चालानी कार्यवाही किया गया।

ज्ञात हो कि वर्तमान समय मे लोगो के द्वारा जानबूझ कर सड़क नियमो को अनदेखी कर तीन सवारी मोटरसाइकिल चलाना, नशे की हालत में बिना मास्क के वाहन चलाना और बिना कागजात के वाहन चलाने जैसे लापरवाही करते पाए जा रहे है जिनपर नकेल कसने के लिए गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और सन्तोष महतो के मार्ग दर्शन में सिटीकोटवाली प्रभारी देववती दरियो द्वारा पुलिस टीम लेकर मोहेरा पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें मोटरयान अधिनियम के तहत , 22 प्रकरण बनाते हुए 11 हजार 500 का समन्स शुल्क वसूली किया गया वही चार प्रकरण में धारा 185 मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया गया।