खुलेगा महासमुंद का बंद रेलवे क्रासिंग, सांसद चुन्नी लाल साहू ने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। महासमुंद जिला मुख्यालय स्थित रेल्वे क्रासिंग को बंद किए जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुद्दे पर सांसद चुन्नीलाल साहू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद रेलवे क्रासिंग खोले जाने का रास्ता साफ हो गया है.

बता दें कि रेलवे क्रासिंग को बंद किए जाने से शहर की बड़ी आबादी को जहां परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर व्यापारियों का व्यापार भी ठप पड़ गया है. महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू ने रेल मंत्री से मुलाकात कर रेलवे क्रासिंग को खोलने का आग्रह किया. रेलवे क्रासिंग पुनः खोले जाने से खासकर बुजुर्ग और दिव्यांगों सहित स्कूली बच्चों को खाफी राहत मिलेगी.

बता दें कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 दिसंबर 2022 को रेल्वे क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया था. उसी रात रेल्वे प्रशासन ने क्रासिंग को बंद कर दिया था.