पीएम मोदी के मणिपुर से छत्तीसगढ़ की तुलना पर बिफरे सीएम बघेल, कहा- यह प्रदेश का अपमान, चुनावी राजनीति के हिसाब से नहीं चलता देश…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मणिपुर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने से मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी ने एक वक्तव्य भी नहीं दिया. आज मणिपुर के साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ को भी जोड़ दिया. मणिपुर से छत्तीसगढ़ की तुलना प्रदेश का अपमान है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र घुमाया गया, बलात्कार हुआ. पूरा देश इस मामले में चिंतित है, लेकिन प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं कहा. छत्तीसगढ़ दौरे में आए थे. चुनावी दौरे पर साढ़े 4 साल में पहली बार आए, लेकिन भाषण में कहीं भी एक बार भी कानून-व्यवस्था को लेकर बात नहीं कही.

उन्होंने कहा कि अमित शाह कई बार आ चुके हैं, कानून-व्यवस्था के बारे में कोई बात नहीं कही. अचानक आज चूंकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव है, दोनों को मणिपुर के साथ तुलना की है, जबकि छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई हालात नहीं है. उत्तर प्रदेश में कैसे अदालत में हत्या हो रही है, अस्पताल में हत्या हो रही है. मध्यप्रदेश में आदिवासियों के साथ अनुसूचित जातियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. उसके बारे में कुछ नहीं कह रहे.

भूपेश बघेल ने कहा कि मणिपुर के साथ दोनों प्रदेश की कोई तुलना नहीं है. मणिपुर के हालात से पूरा देश और चिंतित है. प्रधानमंत्री को विदेश जाने और चुनाव प्रचार करने में समय नहीं है. मणिपुर गए नहीं, वहां की सरकार से कोई बात नहीं की. इसके पीछे मंशा राजनीति है. मणिपुर की घटना अलग प्रकार की घटना है. उसके बारे में बोलना चाहिए था, लेकिन हमारे प्रदेश को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. बहुत दुर्भाग्य है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार है. वहां कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. चुनावी राजनीति के हिसाब से देश नहीं चलता. मणिपुर के घटना से ध्यान भटकाना, उसके साथ में जोड़ना और मणिपुर के घटना को छुपाना चाहते हैं. छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नाम जोड़कर पहली बार मीडिया के सामने आया और झूठ बोलकर गए. कर्मचारियों पर लिए फैसले पर कहा कि इससे कर्मचारी काफी खुश है, आज मिलने के लिए सभी संगठन के लोग आए थे, धन्यवाद दिया.