CM बघेल ने IAS धनंजय देवांगन के वीआरएस को दी मंजूरी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने 2012 बैच के आईएएस अफसर धनंजय देवांगन के वीआरएस को मंजूरी दे दी है। देवांगन ने पिछले सप्ताह आवेदन दिया था। वे फरवरी में रिटायर होने वाले थे। राजनीतिक गलियारों में खासी पकड़ रखने वाले देवांगन के वीआरएस के आवेदन देते ही यह खबर आई कि सरकार उनका पुनर्वास करने जा रही है। वीआरएस मंजूर करते हुए सीएम बघेल ने देवांगन की रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) में सदस्य के पद पर नियुक्त भी कर दिया है।

इसके विधिवत आदेश कल जारी किए जाएंगे। रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड का कार्यकाल भी अगले दो महीने में खत्म हो रहा है। ऐसे में देवांगन अकेले काम संभाल सकते हैं। वैसे अध्यक्ष पद पर छमाह तक नयी नियुक्ति न होने पर भी किसी तरह की कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आएगी। कांग्रेस शासन में धनंजय से पहले तामण सिंह सोनवानी ने भी वीआरएस लिया था। और उन्हें पीएससी का अध्यक्ष बनाया गया था।