सड़क मार्ग से बिलासपुर के लिए रवाना हुए सीएम बघेल, खराब मौसम के चलते नही उड़ पाया हेलीकॉप्टर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे. खराब मौसम के चलते सीएम बघेल बिलासपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए हैं. सीएम ने ट्ववीट कर कहा, मौसम खराब हो गया है, बिलासपुर के लिए हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता. मुझे तस्वीरें मिली, आप सब पहुंच चुके हैं. यहां भी स्टेडियम हाउसफुल है, बाहर भी बड़ी संख्या में युवा साथी हैं. कका और आपके बीच मौसम नहीं आ सकता है. मैं सड़क मार्ग से आपके पास जल्द पहुंच रहा हूं.

मौसम की खराबी की वजह से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से नहीं जा पाए. सड़क मार्ग से वे बिलासपुर रवाना हो चुके हैं. भूपेश बघेल बिलासपुर संभाग के 8 जिलों बिलासपुर सहित मुंगेली, गौरैला पेंड्रा मारवाही, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, सक्ती, बिलाईगढ़ सारंगढ़ के युवाओं से करेंगे संवाद.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से लगातार रूबरू हो रहे हैं. युवाओं से भेंट मुलाकात के इस कार्यक्रम में सीएम बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दे, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे. युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुंगेली, कोरबा,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, सक्ति, रायगढ़, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले के युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवा बहतराई इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री से सीधी बातचीत करेंगे.