भेंट-मुलाकात में सीएम भूपेश ने की घोषणाएं;  छुरा में रजिस्ट्रार तो पांडुका में बनेगा उप तहसील कार्यालय

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को राजिम विधानसभा के छुरा में भेंट-मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की. जिसमें उन्होंने राज्य के सभी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अब सप्ताह में एक दिन भारत की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत और राज्य की राजकीय भाषा छत्तीसगढ़ भाषा की पढ़ाने का एलान किया. उन्होंने कहा कि संस्कृत देश की सबसे प्राचीन भाषा है. इस प्राचीन भाषा के महत्व को बचाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार काम करेगी.

सीएम की प्रमुख घोषणाएं :

छुरा में रजिस्टार कार्यालय खोला जाएगा.

छुरा में राजस्व अनुविभाग कार्यालय की घोषणा.

पंडुका में उप तहसील कार्यालय की घोषणा.

पनतिया ग्राम में संचालित हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन.

पनतिया में 33 केवी का सब स्टेशन.

छुरा के सरग बुंदिया तालाब का सौंदर्यीकरण.

छुरा में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल.

छुरा में स्थित स्टेडियम में लाईटिंग की व्यवस्था.

छुरा में आईटीआई भवन बनाया जाएगा.