डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सीएम साय ने किया नमन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रख्यात शिक्षाविद्, राष्ट्रवादी चिंतक और विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस के अवसर पर नमन किया है. अपने निवास कार्यालय में उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का व्यक्तित्व समर्पण, निष्ठा और राष्ट्रप्रेम से भरा था. उनके विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणदायी हैं. उनके दृढ़ सिद्धांतो और चिंतन ने युवाओं को नई दिशा दिखाई. वे अगाध राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र की एकता-अखंडता के लिए समर्पित भावना के कारण सदैव चिरस्मरणीय रहेंगे. उनके आदर्शों पर चलते हुए हम समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं.

Exit mobile version