रायपुर। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा, मैं छत्तीसगढ़िया किसान हूं, यह रमन सिंह को बर्दाश्त नहीं हो रहा, इसलिए मुझे कभी चूहा, बिल्ली और कुत्ता बोल रहे हैं।
"बड़े लोगों" को उनकी सामंती सोच मुबारक हो।
मैं डॉक्टर साहब के अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/UL6GUE7BvL— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 18, 2022
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र रवाना होने से पहले सीएम भूपेश ने कहा कि यह रमन सिंह की सामंती प्रवृत्ति को दर्शाता है। मुझे चूहा, बिल्ली, कुत्ता के विशेषण से विभूषित कर रहे हैं।
बता दें कि रमन सिंह ने ट्वीट किया है। इसमें लिखा है, “आप मन के वोट पा के एक मुसवा ह बघवा बन बइठे हवय आऊ हमर छत्तीसगढ़ ला दांत देखावत हे।” इसके जवाब में सीएम ने यह बयान दिया है।