भाजपा प्रत्‍याशियों की सूची में सीएम ने बताई चौकाने वाली बात, जानिए क्‍यों कहा- अब शायद डॉ. रमन और अभिषेक को टिकट न मिले

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भाजपा के टिकट वितरण पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है। बघेल ने कहा कि 21 नामों की सूची में जो बड़ी खबर है उस पर मीडिया का ध्‍यान नहीं गया। उन्‍होंने कहा कि इस सूची में एक चौकाने वाली बात है। सूची में डॉ. रमन सिंह के भांजा विक्रांत सिंह का नाम होना सबसे बड़ी खबर है। सीएम भूपेश ने कहा कि विक्रांत सिंह को टिकट दिए जाने में एक बड़ा संकेत दिख रहा है। इससे लग रहा है कि अब शायद डॉ. रमन सिंह और उनके पुत्र अभिषेक सिंह को भाजपा टिकट न दें।

राजधानी रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश ने विक्रांत सिंह के टिकट को लेकर भाजपा में परिवारवदा पर हमला बोला। कहा कि विक्रांत सिंह को टिकट दिया गया है। अब देखना यह है कि परिवारवाद केवल दूसरों के लिए है या इनके लिए भी है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने रामसेवक पैकरा का टिकट काट दिया है। पैकरा प्रदेश अध्‍यक्ष और गृह मंत्री रहे हैं। ओपी चौधरी का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि कहर बरपाने वाले चौधरी का भी पत्‍ता साफ हो गया है। भाजपा ने उन्‍हें भी टिकट नहीं दिया है।

कांग्रेस की सत्‍ता में वापसी को लेकर पूछे गए प्रश्‍न पर सीएम भूपेश ने कहा कि पूरे राज्‍य में उत्‍साह है। पांच साल में हमने विभिन्‍न योजनाओं के माध्‍यम से एक लाख 60 हजार करोड़ रुपये सीधे लोगों के बैंक खातों में पहुंचाया है।