कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने किया सरेंडर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने ईडी की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। मजिस्ट्रेट अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट में सूर्यकांत तिवारी ने आत्मसमर्पण किया है।

बता दें कि बीते दिनों IAS अधिकारी समीर विश्नोई को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. उनके साथ कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को भी जेल भेजा गया था. न्यायिक रिमांड की यह अवधि 10 नवम्बर को पूरी हो रही है.

ईडी को कई दिनों से सूर्यकांत तिवारी की तलाश थी. इसके खिलाफ बंगलुरू में एफआईआर भी दर्ज है जिसके बाद वह फरार चल रहा था. तिवारी का नाम प्रदेश में अवैध खनिज परिवहन मामले में सामने आया और ईडी के छापों के बाद उसकी गिरफतारी होने की सूचना थी लेकिन वह हो ना सकी. हालांकि उसके ​एक रिश्तेदार को रायगढ़ से गिरफतार किया जा चुका है.

तिवारी के सरेण्डर करने के बाद अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं तथा सरकार के बड़े अफसरों की धड़कनें तेज हो गई हैं. समझा जा रहा है कि उसके सीने में कई राज और नाम दफन हैं. यदि ईडी ने ज्यादती की तो तिवारी कई नामों का खुलासा कर सकता है. उसके कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं के साथ रिश्ते हैं.