एसईसीएल में घुसकर की कोयला चोरी, रोकने आये सुरक्षाकर्मी और अधिकारियों पर तलवार और पत्थरों से हमला, कई घायल

Chhattisgarh Crimes

कोरिया। शनिवार की देर रात कोयला चोरी करने घुसे कोल माफियाओं की दबंगाई एसईसीएल चरचा में देखने को मिली। माफियाओं ने चोरी रोकने आये एसईसीएल के अधिकारियों- सुरक्षाकर्मियों पर तलवार और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में कई कर्मचारी और सुरक्षा कर्मियों को गंभीर चोट आई है, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में ही भर्ती कराया गया।

दरसअल, चरचा कॉलरी प्रबंधन के सब एरिया मैनेजर पीके मंडल को शनिवार की रात साढ़े तीन बजे सूचना मिली की कोतवाली के कुछ दूर पर स्थित बेल्ट प्वाइंट से कोयले चोरी किये जा रहे है। इस सूचना के बाद SECL अधिकारी अपने साथ सुरक्षा दस्तों को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां करीब 40 की संख्या में कोयला चोरों द्वारा कोयला चोरी किया जा रहा था। सब एरिया मैनेजर सहित सुरक्षा कर्मियों ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो कोयला चोरों ने कर्मियों पर ही तलवार और पत्थरों से हमला कर दिया। आरोपियों ने कॉलरी सुरक्षा विभाग के अधिकारी श्याम सुंदर को पकड़ा और मारपीट करने लगे। जैसे तैसे आरोपियों के चंगुल से श्याम सुन्दर को निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। मारपीट की इस घटना में कई सुरक्षाकर्मी और अधिकारी घायल है, जिनका उपचार बिलासपुर के अपोलो में जारी है।

Chhattisgarh Crimes

वहीं इस घटना के विरोध में संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चरचा थाने पहुंची। विधायक के साथ देर रात थाने में चरचा नगरपालिका अध्यक्ष और बैकुंठपुर नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी थाने में पहुंचे हुए थे। फिलहाल चरचा कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमाँक- 281/2022 धारा-147,148,149,294,323,506,353 भा.द.वि. दर्ज कर SECLसुरक्षा कर्मचारियों के साथ पत्थरबाजी एवं मारपीट करने वाले 6 कोयला चोर को 8 घंटे में गिरफ्तार किया।

नाम आरोपी-

1. देवप्रसाद कुर्रे पिता गोविंद उम्र 40 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया

2. हरि कुर्रे पिता रामलखन उम्र 26 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया

3. मोनू कुर्रे पिता देवप्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया

4. केवल साय कुर्रे पिता गोविंद उम्र 40 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया

5. उमन कुमार पिता बाबूराम उम्र 32 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया

6. मनोज कुर्रे पिता केवल साय उम्र 22 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया

देवप्रसाद कुर्रे, हरि कुर्रे, केवल साय कुर्रे, उमन कुमार, मनोज कुर्रे, मोनू कुर्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। शेष फरार आरोपीगणों को पतासाजी जारी है जिन्हे जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।